असरदार वास्तु टिप्स – मातृत्व का सुख पाएं

0
933

मातृत्व का सुख अकल्पनीय और अतुलनीय है. यदि आपको गर्भ धारण करने में समस्या आ रही है तो आप वास्तु के अनुसार अपने जीवन में कुछ बदलाव ला सकती हैं.

सोते वक़्त अपना सर दक्षिण दिशा में रखें.

शयन कक्ष में खुश बच्चों के चित्र लगायें.

बीम के नीचे सोने का बिस्तर न लगायें. कभी भी बीम के नीचे न सोयें.

अपने घर के बैकयार्ड में या आँगन में ‘दक्षिण-पश्चिम’ दिशा में फलों के पौधे लगायें.

जिस समय आप गर्भ धारण करने का प्रयत्न कर रहे हैं, उस समय घर में किसी भी नए निर्माण या नवीनीकरण का कार्य न शुरू कराएं.

वास्तुशास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर हम अपने घर में खुशहाली ला सकते हैं, निस्संतान दम्पति बच्चे का सुख ले सकते हैं, कामयाबी पा सकते हैं और अपने भविष्य को संवार सकते हैं।.

अपने घर के मुख्य दरवाज़े को हमेशा साफ़ सुथरा रखें.

उस सभी गन्दगी और रुकावट पैदा करने वाले सामान को हटा दें जो आपके घर के मुख्य दरवाज़े को अवरोधित कर सकते हैं.

बिस्तर के नीचे किसी भी किस्म के सामानों का जमावड़ा न लगने दें.

अपने शयन कक्ष में रोज-क्वार्टज़ के क्रिस्टल रखिये.

आप को गर्भ धारण करने की सम्भावना बढ़ने के लिए कमरे में अनार के फल का चित्र रखना चाहिए.

becoming mother is a crucial life event for the women

अपने शयन कक्ष में ताज़े फूल ज़रूर रखें.

अपने शयन कक्ष में हाथियों की फोटो लगायें. ध्यान रखें कि हाथी जोड़े में हों तथा उनके दांत नीचे की तरफ हों.

अपने शयन कक्ष और घर के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में धातु के सजावटी सामान रखें, जैसे कि कोई मूर्ति.

अपने शयन कक्ष में कोई भी पानी का स्त्रोत न रखें.

अपने शयन कक्ष तथा घर के मुख्य दरवाजे बंद करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा आवाज न करें।

घर के बीचोंबीच कोई सीढ़ी या भारी वस्तु नहीं होनी चाहिए.

अँधेरे में मत रहिये. यदि आप गर्भ धारण कर चुकी हैं तो दिन में आप कभी पूरी तरह अँधेरा कर के मत रहिये. आपके लिए प्रकाश ज़रूरी है.

गहरे रंग के वस्त्र, जैसे काले, भूरे, गहरे नीले इत्यादि, पहनने से बचिए.

टीवी या सिनेमा में दुःख देने वाले या डरावने या आक्रोशित करने वाले सीरियल, फिल्म या विज्ञापन न देखें.

अपने शयन कक्ष में कोई भी पौधा न रखें.

अपने शयन कक्ष की पश्चिमी दिशा में क्रिस्टल रखें.

अपने शयन कक्ष की दीवारों को किसी हलके रंग का ही रखें.

pregnant women should stay close to nature and happy

शयन कक्ष में कांटे वाले या बोन्साई पौधे न रखें.

कोशिश करें कि सुबह के वक़्त ‘उत्तर-पूर्व’ दिशा में बैठ कर के आप कुछ देर ध्यान लगा सकें.

अपने शयन कक्ष को आप ‘दक्षिण-पश्चिम’ या ‘उत्तर-पश्चिम’ दिशा में ही रखें.

अपने शयन कक्ष में रोते हुए बच्चे, जंगली जानवर या हिंसा की तस्वीरें न रखें.

अपने पति के बायीं ओर (उलटे हाथ पर) सोना शुरू करें.

यदि आपके शयन कक्ष में टॉयलेट अटेच है, तो प्रयोग न होने पर उसको अच्छी तरह से बंद रखिये.

अपने शयन कक्ष से शीशे बाहर कर दीजिये.

आप लाफिंग बुद्धा की फोटो किसी बच्चे की फोटो के साथ अपने शयन कक्ष में रख सकते हैं.

Leave a Reply