इजराइल के बारे में जानिये ये बेहद रोचक तथ्य

0
922
israel facts
  • विश्व में सबसे पहला एंटी-वायरस सॉफ्टवेर इजराइल में 1979 में अविष्कृत किया गया था.
  • इजराइल विश्व का 100वाँ सबसे छोटा देश है और यहाँ की आबादी विश्व की आबादी के एक-हजारवें हिस्से से भी कम है.
  • यदि देश के आकार की बात करें तो इजराइल मिडिल ईस्ट की ज़मीन के 1% भाग के 1/6 हिस्से के बराबर है.
  • बियरशेवा नाम के शहर में प्रति व्यक्ति सबसे अधिक संख्या में शतरंज के ग्रांडमास्टर हैं.
  • इजराइल विश्व के उन चुनिन्दा देशों में से एक है जहां बैंक के नोटों में ब्रैल्ली लिपि से भी नोट की राशी अंकित है.
  • इजराइल विश्व के उन सिर्फ दो देशों में से एक हैं जिन्होंने इक्कीसवीं सदी में कदम वृक्षों की संख्या में इजाफे के साथ किया है.
  • हर १० में से ९ इसरायली घर पानी गर्म करने के लिए सौर उर्जा का इस्तेमाल करते हैं.
  • इजराइल का आकार इतना छोटा है कि यदि आप पश्चिम से पूर्व की तरफ भागना शुरू करें तो आप २ दिन में इजराइल को क्रॉस कर लेंगे. इसी तरह यदि आप उत्तर से दक्षिण का सफ़र करें तो आपको ९ दिन लगेंगे.
  • 1963 में इजराइल में एक पुराने जार में 2000 वर्ष पुराने बीज मिले. जब इनको जमीन में बोया गया (2005) तो एक ऐसा पेढ़ उगा जो लगभग 1800 वर्ष से लुप्त था.
  • इजराइल की दो ओफ़िशिअल भाषाएँ हैं – हिब्रू और अराबिक
  • आबादी के हिसाब से बात करें तो विश्व की सबसे अधिक स्टार्ट-अप कंपनियां इजराइल में हैं.
  • वेंचर कैपिटल फण्ड (कंपनी में धन निवेश) के हिसाब से इजराइल विश्व में दूसरे स्थान पर है (प्रथम स्थान पर अमेरिका है).
  • चेरी टोमेटो सबसे पहले इजराइल में बनाये गए थे.
  • इजराइल विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी राष्ट्रभाषा एक पवित्र भाषा (हिब्रू) है.
  • इजराइल के बच्चों में विश्व के अन्य बच्चों की तुलना में ‘पीनट (मूंगफली) एलर्जी’ की सम्भावना दस गुना कम होती है. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि इजराइल के राष्ट्रीय भोजन में मूंगफली होती है.
israel facts
  • इजराइल की गायें विश्व के अन्य देशों की गायों के मुकाबले अधिक दूध देती हैं.
  • इजराइल में विश्व के किसी भी अन्य देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति सबसे अधिक पुस्तकों का प्रकाशन होता है.
  • विश्व के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक महिला उद्यमी (व्यवसायी) संख्या इजराइल में ही है.
  • 1992 में इजराइल में इतनी कड़ाके की ठण्ड पड़ी कि नेगेव रेगिस्तान में भी बर्फ़बारी हुई.
  • पुरातन विश्व का आज तक का सबसे बड़ा कुत्तों का कब्रिस्तान इजराइल में ही मिला (अश्केलों शहर में).
  • इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के, किसी भी अन्य देश की तुलना में, प्रति व्यक्ति सबसे अधिक कर्मचारी हैं.
  • इजराइल में सबसे पहले निगल लिए जाने वाले कैमरे का आविष्कार हुआ. यह कैमरा इतना छोटा होता है कि एक कैप्सूल के अन्दर समा जाता है. यह विडियो कैमरा पाचन तंत्र के अन्दर की विडियो भेजता है जिसकी मदद से डॉक्टर्स पेट और अंत की गड़बड़ियों और कैंसर वगैरा का आसानी से पता लगा लेते हैं.
  • इजराइल में इतनी अच्छी कॉफ़ी बनती है और इतने शानदार कैफ़े हैं कि स्टारबक जैसी मशहूर कंपनी यहाँ अपने पैर न जमा सकी.
  • विश्व का सबसे अधिक चिड़ियों का ट्रैफिक इजराइल के आसमान से होकर जाता है. प्रति वर्ष करीब ५० करोड़ चिड़ियाँ इजराइल के आकाश को पार करती हैं.
  • इजराइल के बच्चों (लड़के और लड़कियों) का सबसे कॉमन (आम) नाम है – नोंम (Noam)
  • प्रति व्यक्ति किसी भी देश की तुलना में इजराइल में सबसे अधिक म्यूजियम हैं.
  • ज़रुरत से अधिक दुबले पतले मॉडल पर कैट-वाक की रोक लगाने वाला इजराइल पहला देश था.
  • सेल-फ़ोन का आविष्कार इजराइल में मोटोरोला कंपनी ने किया था.
  • इजराइल के अविष्कारकर्ता ‘रफ़ी योएली’ विश्व की सबसे पहली उड़ने वाली कार बनाने में संलग्न हैं.
  • प्रति व्यक्ति किसी भी देश की तुलना में इजराइल में सबसे अधिक ऑर्केस्ट्रा हैं.
  • प्रति व्यक्ति किसी भी देश की तुलना में इजराइल के वैज्ञानिक सबसे अधिक शोध कार्य प्रस्तुत करते हैं.
  • प्रति व्यक्ति किसी भी देश की तुलना में इजराइल के लोग सबसे अधिक फलों और सब्जियों का सेवन करते हैं.
  • इजराइल में सड़कों का सबसे कॉमन नाम है – हा जैत, जिसका अर्थ है ओलिव स्ट्रीट.
  • इजराइल की आबादी के हिसाब से इस देश ने विश्व में सबसे अधिक अप्रवासियों को अपने देश में बसाया है (100 देशों से भी अधिक देशों के लोग अपना घर इजराइल में बना चुके हैं).
  • वॉयसमेल टेक्नोलॉजी सबसे पहले इजराइल में ही अविष्कृत हुई.
  • इजराइल में रहने वालों की आयु-संभावना सबसे अधिक है – लगभग 82 वर्ष
israel
  • जेरुसलम में लगभग 1500 पब्लिक पार्क और बगीचे हैं.
  • इजराइल में विश्व की एकमात्र ऐसी थिएटर कंपनी है जिसमें सिर्फ बधिर और दृष्टिहीन कलाकार काम करते हैं.
  • अमेरिका के बाहर इजराइल वो देश है जिसके पास सबसे अधिक संख्या में हवाई विमान हैं (250 F-16 विमान).
  • इजराइल के लगभग 24% कार्यरत लोग यूनिवर्सिटी डिग्री धारक हैं. इस हिसाब से इजराइल विश्व में सिर्फ अमेरिका और हॉलैंड से ही पीछे है.
  • इजराइल के वैज्ञानिकों ने विश्व का सर्वप्रथम रेडिएशन-रहित स्तन-कैंसर की जांच का यंत्र बनाया.
  • अमेरिका में स्थित सिलिकॉन वैली के बाद इजराइल में टेक्नोलॉजी कंपनियों का घनत्व सबसे अधिक है. ये 3000 से भी अधिक संख्या में हैं.
  • इजराइल में लोगों के घरों में, प्रति व्यक्ति, सबसे अधिक मात्रा में कंप्यूटर हैं.
  • 1966 में शाई अग्नोन को सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें ये पुरस्कार ‘साहित्य’ के लिए मिला.
  • डेड सी (Dead Sea) समुन्दर से भी लगभग 8 गुना ज्यादा नमकीन है. साथ ही यह धरती पर सबसे नीचे का स्थान है.

Leave a Reply