जानिये सोशल मीडिया के लीडर ‘इन्स्टाग्राम’ के बारे में ये 70 अद्भुत बातें

0
915
instagram is leader in social media platform

इन्स्टाग्राम सोशल मीडिया की जान है. चाहे कॉलेज वाले बच्चे हों, चाहे ऑफिस जाने वाले लोग, चाहे कोई और, इन्स्टाग्राम सब इस्तेमाल कर रहे हैं. आज इन्स्टाग्राम बिजनेस के लिए ब्रांडस का सबसे मजबूत मंच बन गया है। इन्स्टाग्राम तथ्यों की सूची व्यवसायिक मालिकों को इन्स्टाग्राम को बेहतर ढ़ंग से जानकर अपने ब्रान्ड के लिए रणनीति बनाने में सहायता करती है। चाहे आप एक सेलेब्रिटी हो, व्यवसायी हो या फिर एक आम आदमी हो, आपको इन्स्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढाने के लिए इससे जुडे रोचक तथ्यों तथा महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पता होना ही चाहिये।

इन्स्टाग्राम ब्रान्ड प्रचार गतिविधियों के लिए आज एक प्राथमिक स्त्रोत बन गया है। और अगर आपको एक मार्केटर के रूप में अपने ब्रान्ड को अधिक लोगों तक पहुंचाना है तो आपको इससे जुडे तथ्यों के बारे में पता जरूर होना चाहिये। इनमें से कुछ तथ्य चैकानें वाले तथा आश्चर्यजनक है जबकि कुछ तथ्य काफी दिलचस्प भी हो सकते हैं। नीचे दी गई तथ्यों की सूची पढ़कर आपको इन्स्टाग्राम का प्रदर्शन, व्यवहार और बाकि सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा और इससे जुडे सभी संदेह भी दूर हो जांयेगें। चलिये अब देखते है इन्स्टाग्राम के 70 रोचक तथ्यः-

1. इन्स्टाग्राम के 32 प्रतिशत उपयोगकर्ता कॉलेज के विद्यार्थी हैं।
2. 32 प्रतिशत किशोरों के लिए, इन्स्टाग्राम सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
3. इन्स्टाग्राम पर केवल 20 प्रतिशत उपयोगकर्ता अमेरिका से ही है बाकि बाहर से है।
4. इन्स्टाग्राम के खुद के अलावा इन्स्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर सेलेना गोमेज के हैं।
5. इन्स्टाग्राम पर अब तक 40 बिलियन से ज्यादा तस्वीरें सांझा की जा चुकी है।
6. हर दिन इन्स्टाग्राम पर लगभग 95 से 100 मिलियन तस्वीरें अपलोड़ की जाती है।
7. अधिकांश इन्स्टाग्राम उपयोगकर्ता 18 से 29 वर्ष की आयु के हैं।
8. इन्स्टाग्राम पर हर दिन लगभग 4.2 बिलियन लाइक्स मिलते हैं।
9. पुरूषों की तुलना में इन्स्टाग्राम पर महिला उपयोगकर्ता अधिक है।
10. इन्स्टाग्राम के लाखों उपयोगकर्ता स्टोरीज़ (stories) वाले फीचर का इस्तेमाल करते हैं।

instagram stories are very popular in india

11. इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें अपलोड़ करने का सबसे अच्छा समय बुधवार को 5 बजे होता है।
12. इन्स्टाग्राम पर हार्ट वाला इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
13. इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किया जाना वाला ब्राण्ड़ ‘नाइकी (nike)’ है।
14. कम से कम एक हैशटेग वाले पोस्ट पर 12.6 प्रतिशत से अधिक जुड़ाव होता है।
15. इन्स्टाग्राम पर बिजनेस प्रोफाइल्स 8 लाख से ज्यादा है।
16. इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर एक प्रायोजित पोस्ट के लिए लगभग 10,000 डॉलर तक की राशि चार्ज करते हैं।
17. 91 प्रतिशत इन्स्टाग्राम पोस्ट केवल तस्वीरें ही होती हैं।
18. लगभग 14 प्रतिशत चालक, ड्राइविंग करते समय इन्स्टाग्राम चलाते हैं (जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है)
19. इन्स्टाग्राम की सबसे पसंदीदा तस्वीर बेयोंस (Beyonce) की गर्भावस्था वाली तस्वीर है जिस पर लगभग 6 मिलियम लाइक्स आये थे।
20. मई 2013 में फोटो टेगिंग का फीचर शुरू किया गया ।
21. इन्स्टाग्राम पर विड़ियो सांझा करने वाला फीचर जून 2013 में आया था।
22. इन्स्टाग्राम स्टोरिज वाला फीचर अगस्त 2016 में प्रकाश में आया ।
23. इन्स्टाग्राम पर खाता खोलने कि न्यूनतम उम्र 16 वर्ष है।
24. सबसे ज्यादा इन्स्टाग्राम्ड आहार या फ़ूड ‘पिज्जा’ है और दूसरा ‘सुशी’ है।
25. सबसे लोकप्रिय हैशटेग #follow, #me, #love, #cute, #instagood है।
26. इन्स्टाग्राम के अगस्त 2017 के एक बग कि वजह से हजार से ज्यादा इन्स्टाग्राम की उच्च हस्तियों के सम्पर्क विवरण लीक हो गये थे।
27. इन्स्टाग्राम पर 60 प्रतिशत शीर्ष ब्राण्ड़ों द्वारा एक जैसे फिल्टर का उपयोग किया जाता है।
28. इन्स्टाग्राम पर सक्रिय उपयोगकर्ता केवल 2 से 3 मिलियन ही है।
29. 60 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं द्वारा इन्स्टाग्राम पर एक नये उत्पाद या सेवा के बारे में सीखा जाता है।
30. स्टोरीज़ सांझा करने वाले फीचर का उपयोग हर दिन 300 मिलियन उपयोगकर्ता करते हैं।

instagram marketing is lucrative business

31. दुनियाभर में उपयोग किया जाने वाला शीर्ष फील्टर ‘क्लेरेंडन’ है और इसके बाद ‘जूनो’ और ‘गिंगहैम’ आते है।
32. सबसे लोकप्रिय प्रकृति फील्टर ‘वेलेंसया’ है।
33. बड़े इन्स्टाग्राम ब्राण्ड हफ्ते में 4.9 बार पोस्ट करते हैं।
34. 500,000 से अधिक विज्ञापनदाता इन्स्टाग्राम का उपयोग करके अपने व्यवसाय में वृद्धि करते हैं।
35. इन्स्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला राजनेता बराक ओबामा है।
36. सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली NBA टीम गोल्डन स्टेट वारियर्स है।
37. दिसम्बर 2010 में इन्स्टाग्राम के 1 मिलियम फॉलोअर्स पूरे हो गये।
38. इन्स्टाग्राम के लिए एंड्राइड (android) ऐप, अप्रेल 2012 में जारी किया गया था।
39. 2012 में इन्स्टाग्राम को फेसबुक द्वारा 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया।
40. दिसंबर 2014 में इन्स्टाग्राम ने 300 मिलियन उपयोगकर्ताओं की संख्या हासिल की ।
41. जून 2016 में इन्स्टाग्राम ने तत्काल अनुवाद की सुविधा प्रदान की ।
42. अगस्त 2016 में इन्स्टाग्राम का जूम फीचर जारी किया गया जिससे तस्वीरों को बड़ा करके देखा जा सके।
43. नंवम्बर 2016 में विडियो प्रसारण सुविधा शुरू कि गई।
44. इन्स्टाग्राम के 32 प्रतिशत उपयोगकर्ता शहरों से तथा 28 प्रतिशत उपयोगकर्ता उप शहरों से हैं।
45. 2016 में इन्स्टाग्राम द्वारा अर्जित वैश्विक मोबाइल विज्ञापन राजस्व 1.53 बिलियन डॉलर के आसपास रहा।
46. इन्स्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय फैशन फ़िल्टर ‘केलविन’ है।
47. सबसे लोकप्रिय फिल्टर जो खाने पीने की पोस्ट्स के साथ लगाया जाता है, ‘स्काइलाइन’ है।
48. सबसे लोकप्रिय सेल्फी फिल्टर ‘नार्मल’ है।
49. खाद्य के लिए सबसे लोकप्रिय हैशटेग #food, #foodporn, #hungry, #cleaneating, #foodie और #yumie है।
50. इन्स्टाग्राम के बूमरैंग ऐप के लगभग 10 मिलियन उपयोगकर्ता है।

instagram is the preferred social media platform of youth

51. ऐपल डिवाइस पर इन्स्टाग्राम ऐप को 8 मिलियन बार डाउनलोड़ किया गया है।
53. इन्स्टाग्राम की लगभग 25.1 प्रतिशत महिलाऐं साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं।
54. पुरूषों की तुलना में महिलाऐं साइबर क्राइम का अधिक शिकार होती हैं।
55. ज़्यादातर अश्लील तस्वीरें डालने के लिए पुरुषों को ही जाना जाता है।
56. इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए दूसरा सबसे अच्छा दिन शुक्रवार है।
57. इन्स्टाग्राम पर दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला राजनेता नरेंद्र मोदी है।
58. सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला प्रकृति आधारित ब्राण्ड़ नेशनल जियोग्राफिक है।
59. इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक लोग अमेरिका के है उसके बाद रूस और ब्राजील के हैं।
60. इन्स्टाग्राम की खुद की प्रोफाइल पर ही सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है।
61. 2018 में अमरीकी उपयोगकर्ताओं द्वारा मोबाइल विज्ञापन राजस्व 3.44 बिलियन रहा और गैर-यूएस के लिए यह 1.62 बिलियन रहा।
62. इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने का दूसरा सबसे अच्छा समय 3 बजे से 6 बजे का है।
63. श्वेत महिलाओं ने इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक अफवाहें फैलाई है।
64. सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाले फार्मूला वन (F1) रेसिंग टीम मर्सिडिज है।
65. दिसंबर 2016 तक, इन्स्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी अधिक सेल्फीयां पोस्ट की गई है।
66. 2016 में इसका राजस्व फेसबुक द्वारा अर्जित वैश्विक राजस्व का लगभग 8.4 प्रतिशत है।
67. 2012 में यू.एस. में इन्स्टाग्राम के वयस्क उपयोगकर्ताओं में दो गूना वृद्धि हुई है।
68. इन्स्टाग्राम के लिए अपडेटेड और स्टाइलिश आइकन, मई, 2016 मे पेश किया गया।
69. इन्स्टाग्राम पोस्ट से प्रभावित होने के बाद लगभग 5 प्रतिशत लोग एक्शन चुनते हैं।
70. इन्स्टाग्राम को गूगल प्लेस्टोर पर 1 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड़ किया जा चुका है।

Leave a Reply