क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन के जीवन के ये राज़?

0
1170

कार्तिक आर्यन के सपनों का प्रोजेक्ट है शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डर’.

कार्तिक का जन्म 22 नवंबर 1990 में हुआ था और अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा‘ की शूटिंग करते वक्त आर्यन बी-टेक थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे.

लेकिन जब प्यार का पंचनामा फिल्म के लिए ऑफर मिला तो उन्होंने एग्जाम छोड़ दिए हालांकि बाद में कार्तिक ने एग्जाम दिए और अपनी डिग्री ली.

कार्तिक, सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं .

कार्तिक हालांकि आकाशवाणी और कांची जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन लोग उनको उनकी पहली फिल्म में किए गए काम के लिए ज्यादा पहचानते हैं.

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने बेहतरीन बॉडी (सिक्स पैक एब्स) बनाई.

2011 में रिलीज हुआ फिल्म प्यार का पंचनामा में रजत रज्जो का किरदार निभाने वाले कार्तिक तिवारी को कार्तिक आर्यन के नाम से ज्यादा जाना जाता है.

प्यार का पंचनामा फिल्म में उनके काम को इतना पसंद किया गया कि इस फिल्म का दूसरा भाग बनाया गया जिसे 2015 में रिलीज किया गया.

प्यार का पंचनामा (2) फिल्म में कार्तिक ने गोगो की भूमिका निभाई और यह भी लोगों को काफी पसंद आई. इन दोनों फिल्मों की समानता यह रही कि उन्होंने ऐसे बॉयफ्रेंड का रोल किया जो अपनी गर्लफ्रेंड से बेहद परेशान रहता था.

कार्तिक जिस समय प्यार का पंचनामा की शूटिंग कर रहे थे तब है आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और वह इसी के चलते एक किराए के अपार्टमेंट में 12 लोगों के साथ रहते थे.

इन्होने प्यार के पंचनामा के निर्देशक को फेसबुक पर देखा था जिसके बाद उन्होंने उनसे संपर्क किया धीरे-धीरे आगे बढ़ी.

kartik aryan has given superhit films in his short career
Image Courtesy Indiatoday.in

कार्तिक का जन्म जबलपुर में हुआ था अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने दिल्ली और ग्वालियर में की थी. जिस समय वह दसवीं कक्षा में थे तभी से उन्होंने एक्टर बनने के ख्वाब देखने शुरू कर दिए थे.

कार्तिक जिस समय इंजीनिरिंग की तैयारी कर रहे थे तब उनके पैरंट्स को उनके एक्टिंग के ख्वाब के बारे में कुछ भी नहीं पता था.

कार्तिक की प्लानिंग के अनुसार वह एक नासा के साइंटिस्ट बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत मैं शायद कुछ और ही लिखा था.

कार्तिक आर्यन को एक्टिंग के अलावा टेबल टेनिस, फुटबॉल खेलने के साथ-साथ कहानियां लिखने का भी शौक है.

यही नहीं उन्हें प्लेस्टेशन गेम्स खेलना इतना ज्यादा पसंद है कि अपने स्कूल के दिनों में क्लास बंद कर कर गेम्स खेलने चले जाया करते थे.

उनकी फिल्म प्यार के पंचनामा में उनके 5 मिनट के संवाद (मोनोलॉग) को अब तक की बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लंबे डायलॉग के तौर पर माना जाता है.

कार्तिक आर्यन का फेवरेट (पसंदीदा) सुपर हीरो आयरन मैन है.

अगर उन्हें एक दिन के लिए जादुई ताक़तें मिल जायें तो वो मिस्टर इंडिया बनना चाहेंगे.

सोनू के टीटू की स्वीटी‘ फिल्म में क्लाइमेक्स उनका पसंदीदा सीन है.

कार्तिक की सबसे पसंदीदा फिल्म है शाहरुख़ खान और काजोल की ‘कुछ कुछ होता है’.

कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को अपना आदर्श मानते हैं. उनके अनुसार अक्षय कुमार का फ़िल्मी जीवन प्रेरणादायक है.

Leave a Reply