मज़ा आ जायेगा रूस के बारे में ये 42 बातें जानकार.

0
997

दुनिया में सबसे अधिक जंगल रूस में ही पाए जाते हैं. इसकी वजह से रूस को यूरोप के फेफड़े की संज्ञा दी गई है. विश्व की कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने की क्षमता में यह जंगल अमेजन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं.

हर गर्मी के मौसम में 2 हफ्ते के लिए गर्म पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है ताकि मरम्मत की जा सके.

रूस के लोग ज़्यादातर घर पर ही खाना पसंद करते हैं.

‘पीटर – द ग्रेट’ के कार्यकाल के दौरान जो लोग दाढ़ी रखते थे उनसे दाढ़ी रखने का टैक्स लिया जाता था.

रूस में दुनिया के किसी भी देश से अधिक नुक्लीअर हथियार हैं – लगभग 8400 (अमेरिका के पास लगभग 7500 हैं, भारत के पास लगभग 100 और पाकिस्तान के पास लगभग 120)

रूस के वैज्ञानिक लोमड़ी को 1859 से पालतू बना कर रखते हैं.

रूस दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने एक मानव को अंतरिक्ष में भेजा ( यूरी गागरिन). साथ ही रूस वह पहला देश है जिसने अंतरिक्ष में सेटेलाइट भेजी (स्पुतनिक 1).  चंद्रमा (लूना 9), शुक्र (वेनेरा 9) और मंगल (मार्स 3) ग्रह में सबसे पहले रूस द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यान पहुंचे.

विश्व के किसी भी देश की तुलना में रूस में सबसे अधिक ऊर्जा और खनिज के खजाने (रिजर्व) हैं.

अंतरिक्ष के विज्ञान में रूस का बहुत बड़ा योगदान है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) की दो सरकारी भाषाएं हैं –  अंग्रेजी और रूसी.

लगभग 90  लाख लोग मॉस्को की मेट्रो रेल में रोज चढ़ते हैं. यह न्यूयॉर्क और लंदन की  मेट्रो रेल में चढ़ने वाली संयुक्त आबादी से अधिक है.

रूस में पाई जाने वाली वोल्गा नाम की नदी यूरोप में सबसे लंबी नदी है.

यूरोप का सबसे बड़ा शहर मॉस्को है जिसकी आबादी लगभग सवा करोड़ है. दूसरे नंबर पर 80 लाख की जनसंख्या से लंदन आता है.

रूस में बैंक द्वारा जारी किए हुए नोटों में ब्रेल लिपि से लिखावट होती है ताकि अंधे लोग परेशानी का शिकार ना हो.

प्लूटो ग्रह के क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्रफल रूस का है.

अमेरिकी लोगों की तुलना में रूस के निवासी लगभग 6 गुना अधिक चाय पीते हैं.

रूस में उपस्थित बायकल नाम की झील में  विश्व का 20% मीठा पानी या फ्रेश वाटर है.

russia is a very popular tourism attraction

रूस में एक वर्खोयान्स्क नाम का प्रांत है.  यहां लगभग 13 से लोग रहते हैं. जनवरी में यहां औसत तापमान -50 F  होता है. 2012 में 400 भेड़ियों के झुंड ने यहां पर हमला बोला था.

रूस डिज्नीलैंड की तरह ही एक मिलिट्री डिज्नीलैंड बना रहा है. यहां पब्लिक को आर्मी में इस्तेमाल होने वाले भारी अस्त्र-शस्त्र चलाने का अनुभव दिया जाएगा.

रूस और अमेरिका ने 1967 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार चंद्रमा पर परमाणु बम नहीं दागा जाएगा.

रूस में पूरी विश्व को आने वाले 3000 साल तक सप्लाई करने के लिए हीरो का खजाना प्राप्त हुआ है. यह खजाना 1970 में मिला और  इसका मूल्य ट्रिलियंस ऑफ कैरेट का है.

2011 तक रूस बियर को अल्कोहल युक्त पर नहीं मानता था. बल्कि इस समय तक बियर को एक सॉफ्ट ड्रिंक ही समझा जाता था.

2012 में 30% से अधिक मृत्यु शराब पीने के दुष्परिणामों की वजह से हुई थी.

प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान रूस ने वोडका बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार को इसकी वजह से अपनी एक तिहाई आमदनी गंवानी पड़ी.

30 मार्च 1867 को रूस ने  72 लाख डॉलर में अलास्का क्षेत्र को अमेरिका को बेच दिया. अलास्का को खरीदने के बाद अमेरिका का आकार 20% अधिक बढ़ गया.

ग्लोबल पीस इंडेक्स ( अंतरराष्ट्रीय शांति सर्वेक्षण) की माने तो रूस 163 देशों में 154 नंबर पर आता है.

रूस में पुरुषों से लगभग एक करोड़ अधिक महिलाएं हैं.

अंग्रेजी के बाद इन्टरनेट पर दूसरी सबसे प्रसिद्ध भाषा ‘रुसी’ है.

रूस में पुरुष कभी भी महिलाओं को ‘सम’ संख्या (जैसे 2, 4, 6, 8, 10 इत्यादि) में फूल नहीं देते. कहते हैं ऐसा करने से भाग्य खराब होता है. सम संख्या में फूल अंतिम संस्कार से जुड़े हुए हैं.

vodka originated in russia and is very popular in india

दुनिया के किसी भी शहर से अधिक बिलियनेयर (खरबपति) मास्को (रूस की राजधानी) में हैं.

घर के दरवाज़े पर खड़े होकर रुसी कभी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलते. वो मानते हैं कि ऐसा करने से भाग्य खराब होता है.

हर साल एक औसत रुसी लगभग १८ लीटर शराब पीता है. डॉक्टर्स द्वारा दी गयी सुरक्षित सीमा से ये दुगनी मात्रा है.

ऐसा मन जाता है रूस में करीब १५ गुप्त शहर हैं जिनका नाम और पता किसी भी बाहर वाले को नहीं मालूम है. इन शहरों में नुक्लिअर पॉवर और देश की सुरक्षा सम्बंधित गतिविधियां होती हैं.

१९०८ के ओलिंपिक में रूस की टीम लन्दन १२ दिन देर से आई क्योंकि वो जूलियन केलिन्डर का ही इस्तेमाल कर रहे थे.

रूस में दुनिया की सबसे ज़हरीली झील है. इसका नाम है ‘कराचय’. इस झील में नुक्लिअर कचरा फेंका जाता है. ये इतनी हानिकारक है कि इसके बाजू में एक घंटे खड़े होने से मौत भी हो सकती है.

द्वितीय विश्व युद्ध ख़त्म करने के लिए अब तक रूस और जापान में संधि हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. ऐसा ‘कुरिल’ नाम के द्वीप के विवाद की वजह से है.

अमेरिका और रूस में सबसे नजदीकी जगह पर आपस में सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी है.

रूस का फ़ोन डायल करने का कोड है 007 (जो जेम्स बांड का नंबर भी है)

रूस का लगभग ७७% भाग साइबेरिया ले लेता है.

रूस की रेलवे विश्व में सबसे लम्बी है.

दुनिया का सबसे बड़ा किला रूस में है.

विश्व का सबसे बड़ा मेक डोनाल्ड रेस्टोरेंट रूस में है. इसमें लगभग ७०० लोग बैठ सकते हैं.

रूस के लोगों को जंगल में जाकर अलग अलग तरह के मशरूम इकठ्ठा करने का शौक होता है. इन्हें वे बाद में या तो खाते हैं या स्टोर कर लेते हैं.

Leave a Reply